क्रिकेट के मैदानों पर ऐसा दृश्य कई बार दर्शकों को देखने को मिल जाते हैं, कि जब पति शतक जड़ते है तो उनका उत्साह क्राउड में बैठी उनकी पत्नी भी बड़े ही जोश बढ़ते साथ ही कई बार भावूक भी जाती हैं…. लेकिन ऐसा दृश्य बहुत कम देखने को मिला है क्रिकेट स्टेडियम की पत्नी शतक जड़े और धर्मपती उसका स्वागत तालियों की गूंज से करे !

 जी हां, ये दृश्य कहीं और नहीं ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे वूमेंस बीबीएल (WBBL) देखने को मिला…. सिडनी सिक्सर के ऑल राउंडर "एलिसा हेली" जैसे ही मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ी क्राउड में बैठे उनके पति दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज "मिचेल स्टार्क" उनका स्वागत तालियों की गूंज से कि !! बारिश से प्रभावित इस मैच में मेलनर्स की टीम ने निर्धारित 19 ओवरों में 179 रन बनाए और डकवार्थ नियम के अनुसार सिडनी को 184 रनों की विशाल लक्ष्य मिला…. लेकिन "एलिसा हेली" के द्वारा खेली गई 52 गेंदों पर 111 रनों की आतिशी पारी के बदौलत इस लक्ष्य को 18.5 ओवर में ही प्राप्त कर ली, उन्होंने 11 दर्शनीय चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी उड़ाए ! 

 आपको याद दिला दें, कि अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में ही खेले गए वूमेंस टी20 विश्व कप सेमफाइनल जैसे ही "एलिसा हेली" ने भारतीय टीम के जैसे ही शानदार अर्द्धशतक जड़े थे, क्राउड में बैठे सारे फैंस भी उनका स्वागत किया था, तो वहीं उसी स्टेंड पर "मिचेल स्टार्क" खुशी में झूम उठे थे और उनका स्वागत उन्होंने खड़े होकर तालियों के गूंज से किया था ! #WBBL #Alisaperrey #michealstarc #wt20

Comments