केपटाउन में खेले गए पहले टी20 में इंग्लैंड ने द. अफ्रीका को 5 विकेट से हराया
• केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका बीच खेले गए पहले टी20 मैचों में द.अफ्रीका को हराकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है…. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 179/6 रन बनाए.… साउथ अफ्रीका के लिए डुप्लेसी ने सर्वाधिक 58 रन बनाए, जबकि वैन डर दुसां ने 37 रनों की पारी खेली…. कप्तान डीकॉक ने भी 30 रनों की अहम पारी खेली, इंग्लैंड के लिए सेम करन 3/28 विकेट चटकाए ! • जवाब में इंग्लैंड की मजबूत बैटिंग यूनिट ने लक्ष्य को 19.2 ओवर में ही 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया…. हालांकि, एक समय इंग्लैंड के पावर प्ले के अंदर ही 3 विकेट गवां चुकी थी और लग रहा था कि टीम मुश्किल में है लेकिन बेयरस्टो और स्टोक्स कि 85 रनों की अटूट साझेदारी ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया ! बेयरस्टो न 48 गेंदों पर 85* रनों नॉटआउट तूफानी पारी खेली और उन्होंने पारी में 9 चौका और 4 दर्शनीय छक्के उड़ाए…. तो स्टोक्स न 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. बेयरस्टो ने 48 गेंदों, अफ्रीका के जर्ज लिंडे 2/20 विकेट चटकाए ! • In the first T20 matches play...