Posts

केपटाउन में खेले गए पहले टी20 में इंग्लैंड ने द. अफ्रीका को 5 विकेट से हराया

Image
• केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका बीच खेले गए पहले टी20 मैचों में द.अफ्रीका को हराकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है…. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 179/6 रन बनाए.… साउथ अफ्रीका के लिए डुप्लेसी ने सर्वाधिक 58 रन बनाए, जबकि वैन डर दुसां ने 37 रनों की पारी खेली…. कप्तान डीकॉक ने भी 30 रनों की अहम पारी खेली, इंग्लैंड के लिए सेम करन 3/28 विकेट चटकाए ! • जवाब में इंग्लैंड की मजबूत बैटिंग यूनिट ने लक्ष्य को 19.2 ओवर में ही 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया…. हालांकि, एक समय इंग्लैंड के पावर प्ले के अंदर ही 3 विकेट गवां चुकी थी और लग रहा था कि टीम मुश्किल में है लेकिन बेयरस्टो और स्टोक्स कि 85 रनों की अटूट साझेदारी ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया ! बेयरस्टो न 48 गेंदों पर 85* रनों नॉटआउट तूफानी पारी खेली और उन्होंने पारी में 9 चौका और 4 दर्शनीय छक्के उड़ाए…. तो स्टोक्स न 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली   ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. बेयरस्टो ने 48 गेंदों, अफ्रीका के जर्ज लिंडे 2/20 विकेट चटकाए ! • In the first T20 matches play...
Image
क्रिकेट के मैदानों पर ऐसा दृश्य कई बार दर्शकों को देखने को मिल जाते हैं, कि जब पति शतक जड़ते है तो उनका उत्साह क्राउड में बैठी उनकी पत्नी भी बड़े ही जोश बढ़ते साथ ही कई बार भावूक भी जाती हैं…. लेकिन ऐसा दृश्य बहुत कम देखने को मिला है क्रिकेट स्टेडियम की पत्नी शतक जड़े और धर्मपती उसका स्वागत तालियों की गूंज से करे !  जी हां, ये दृश्य कहीं और नहीं ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे वूमेंस बीबीएल (WBBL) देखने को मिला…. सिडनी सिक्सर के ऑल राउंडर "एलिसा हेली" जैसे ही मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ी क्राउड में बैठे उनके पति दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज "मिचेल स्टार्क" उनका स्वागत तालियों की गूंज से कि !! बारिश से प्रभावित इस मैच में मेलनर्स की टीम ने निर्धारित 19 ओवरों में 179 रन बनाए और डकवार्थ नियम के अनुसार सिडनी को 184 रनों की विशाल लक्ष्य मिला…. लेकिन "एलिसा हेली" के द्वारा खेली गई 52 गेंदों पर 111 रनों की आतिशी पारी के बदौलत इस लक्ष्य को 18.5 ओवर में ही प्राप्त कर ली, उन्होंने 11 दर्शनीय चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी उड़ाए !   आपको याद द...